अनिल अंबानी लौटाएंगे 260 करोड़
21 Feb 2019
1276
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एरिक्सन मामले में अनिल अंबानी ने पैसे लौटने का मन बना लिया है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के ठीक बाद अनिल अंबानी तत्काल एरिक्सन को 260 करोड़ रुपये देने को तैयार हो गए हैं. रिलायंस कम्युनिकेशंस ने गुरुवार को अपने अकाउंट में जमा 260 करोड़ रुपये टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली स्वीडन की कंपनी एरिक्सन को देने के लिए बैंकों से तत्काल मंजूरी मांगी है. शीर्ष अदालत रिलायंस कम्युनिकेशंस के चेयरमैन अनिल अंबानी और दो अन्य को एरिक्सन का 550 करोड़ रुपये बकाया चुकाने के आदेश का पालन नहीं करने को लेकर अवमानना का दोषी ठहराया है. कोर्ट ने कहा है कि अगर इस विदेशी कंपनी का 453 करोड़ रुपये चार सप्ताह में नहीं चुकाया गया तो उन्हें तीन महीने के लिए जेल भेज दिया जाएगा. कंपनी पहले ही 118 करोड़ रुपये सुप्रीम कोर्ट के पास जमा कर चुकी है. आर कॉम के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस ग्रुप ने आयकर रिफंड से प्राप्त हुए 260 करोड़ रुपये सीधे एरिक्सन के खाते में डालने को लेकर अपने ऋण दाताओं से तत्काल मंजूरी देने का अनुरोध किया है. कंपनी को विश्वास है कि वह एरिक्सन को देने के लिये शेष 200 करोड़ रुपये की व्ययवस्था निर्धारित समय पर कर लेगी जिससे एरिक्सन को ब्याज समेत पूरा पैसा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार चार हफ्ते में मिल जाएगी. अब कहा जा सकता है कि अनिल अंबानी के इस फैसले से उनकी मुश्किलें कम हो सकती हैं.