एयर इंडिया को रोज़ाना 3 करोड़ का घाटा
08 Mar 2019
1112
संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत-पाकिस्तान के तल्ख़ होते रिश्ते का साइड इफेक्ट एयर इंडिया की उड़ानों पर पड़ा है. गौरतलब है कि एयर इंडिया को अपनी यूरोप, यूएस उड़ानों के कारण अब लगभग प्रतिदिन 3 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है. पिछले बुधवार को पाकिस्तान ने भारत से अन्य देशों को जाने वाली एयरलाइंस को अपने हवाई क्षेत्र गुजरने पर रोक लगा दी. एयर इंडिया की 14-16 घंटे उड़ानों में न्यूयॉर्क, शिकागो, वाशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को के लिए नॉन-स्टॉप उड़ानों पर बोइंग 777 विमान संचालित करती है. इसमें दिल्ली और मुंबई से अमेरिका के लिए 36 साप्ताहिक प्रस्थान हैं जो पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से जाती हैं. इस बंद के कारण मार्गों में परिवर्तन करना पड़ा है. दिल्ली से उड़ानें अब दक्षिण की ओर जाती हैं और ओमानी और ईरान हवाई क्षेत्र में प्रवेश करती हैं. इसके कारण उड़ान की अवधि में लगभग दो घंटे की वृद्धि हुई है. एयरलाइन को दोनों दिशाओं में ईंधन भरने के लिए शारजाह में एक पड़ाव के लिए भी मजबूर होना पड़ रहा है