माल्या और नीरव मोदी के अलावा और भी 36 कारोबारी देश से भागे

 16 Apr 2019  1173

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

विजय माल्या और नीरव मोदी ने जिस तरह करोड़ों का घपला करने के बाद देश छोड़ दिया उसके बाद एक और सनसनीखेज जानकारी आई है कि इनके अलावा और भी 36 लोग देश को चूना लगाकर भाग चुके हैं. गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी चॉपर घोटाले में गिरफ्तार कथित रक्षा एजेंट सुषेन मोहन गुप्ता की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उनके देश से भागने की संभावना थी, जैसे 36 अन्य व्यवसायी जिनके खिलाफ आपराधिक मामले थे और वो देश से भाग गए हैं. ईडी ने विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार को बताया कि विजय माल्या और नीरव मोदी सहित 36 कारोबारी हाल के दिनों में देश छोड़कर भाग गए हैं, जबकि उनकी समाज में अच्छी जान-पहचान थी. एक रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी के विशेष सरकारी वकील डीपी सिंह और एनके मट्टा ने कहा कि माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और संदेसारा बंधु (स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड प्रमोटर्स) जैसे 36 व्यवसायी हैं जो पिछले कुछ वर्षों में देश से भाग गए थे.