महंगाई से सोना की चमक हुई फ़ीकी
26 Jun 2019
1009
संवाददाता/in 24 न्यूज़.
सोने की चमक पर महंगाई ने अपना असर छोड़कर उसकी चमक काम कर दी है. गौरतलब है कि भारत की ऑटो इंडस्ट्री में आयी मंदी के बाद अब गोल्ड मार्केट भी मंदी से जूझ रहा है. 2019 में भारत की सोने की मांग एक साल पहले की तुलना में 10% गिरकर तीन साल के सबसे कम स्तर पर आ सकता है. भारत चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है. गोल्ड की वैश्विक कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी हुई है, जो इस सप्ताह की शुरुआत में 6 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, भारत की सोने की खपत 2018 में 1.5% घटकर 760.4 टन हो गई, जो 10 साल के औसत 838 टन से कम थी.स्थानीय सोने की कीमतों में मंगलवार को 60 35,960 प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जो पिछले महीने की तुलना में 10% से अधिक है.