दो महीने बाद स्विस बैंक में भारतीयों के पैसे की मिलेगी जानकारी
10 Jul 2019
1094
संवाददाता/in24 न्यूज़.
काला धन की बात होते ही सबसे पहलेस्विस बैंक ध्यान में आता है. उम्मीद जताई जा रही है कि जिन भारतीय ने अपनी रकम स्विस बैंक में जमा कराई है उस सम्बन्ध में आगामी सितंबर तक जानकारी मिल पाएगी। गौरतलब है कि अगर किसी भारतीय ने स्विस बैंकों में अपना कालाधन जमा किया है तो उनके लिए ये खबर बेहद ख़ास है. दरअसल, सितंबर से पहले स्विस बैंकों के खातों में जमा भारतीयों के रकम की जानकारी मिलना शुरू हो जाएगी. भारत और स्विट्जरलैंड के बीच बैंकिंग इंफार्मेशन एक्सचेंज के पहले चरण के तहत यह जानकारी भारत को मुहैया होगी. हालांकि इसके लिए 30 सितंबर की डेडलाइन तय की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी 2018 में दोनों देशों के बीच हुए ऑटोमेटिक एक्सचेंज ऑफ इंफार्मेशन समझौते के तहत यह जानकारी मिलने वाली है. जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच बैंकिंग सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के लिए जरूरी प्रक्रियाएं पूरी हो गई हैं. उम्मीद की जा रही है कि 30 सितंबर से दोनों देशों में बैंकिंग से जुड़ी जानकारियां साझा की जाने लगेंगी. स्विटजरलैंड वित्त मंत्रालय के मुताबिक सैकड़ों भारतीयों के खातों की जानकारी भारत के साथ साझा की जाएगी. उनका मानना है कि इस प्रक्रिया से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार आएगा. वहीं भारत के जानकारों का कहना है कि भारत इन सूचनाओं को प्राप्त करने के लिए तैयार है.