घर, गाड़ी, गैस और लोन पर आज से राहत
01 Aug 2019
1258
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से त्रस्त आम आदमी के लिए एक अच्छी खबर है कि अब उसे घर खरीदने और वाहन खरीदने में राहत मिलेगी। साथ ही गैस सिलिंडर की कीमत भी कम हुआ है और बैंक लोन भी सस्ती हुई है. आज से घर और कार खरीदने वालों को बड़ी राहत मिल गई है. इस महीने घर, कार और एलपीजी सिलेंडर खरीदना सस्ता हो गया है. दरअसल, बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर में 62.50 रुपये की कटौती की गई है. कटौती के बाद बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये हो गई है. जुलाई में भी बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100.50 रुपये की कटौती की गई थी. इस तरह पिछले एक महीने में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 163 रुपये की कटौती हुई है. हालांकि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज से होम लोन सस्ता हो गया है. हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन की ब्याज दर अब काफी कम हो गई है. एचडीएफसी ने खुदरा ऋण पर ब्याज दर में 0.10 फीसदी की कटौती की है. नए कर्ज के साथ मौजूदा लोन पर भी यह कटौती लागू होगी.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 0.05-0.20 फीसदी तक की कटौती की थी. इसके बाद बैंक का होम लोन और ऑटो लोन सस्ता हो गया है. 1 अगस्त यानी आज से ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना भी सस्ता हो गया है. जीएसटी काउंसिल ने कुछ दिनों पहले इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया था. वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर लगने वाली जीएसटी की दर को भी 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.