गडकरी जी ओला-उबर पर लगाम लगाइए : स्वदेशी जागरण मंच

 18 Sep 2019  932

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
ओला-उबर को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि ओला-उबर भी मंदी के लिए ज़िम्मेदार हैं. हालांकि बाद में उनके बयान पर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपना पक्ष रखकर उनका बचाव किया था. बहरहाल अब एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आरएसएस से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने गुहार लगाईं है कि ओला-उबर पर लगाम लगाइए। गौरतब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से ओला-उबर जैसे टैक्सी एग्रीगेटर्स के लिए सर्ज प्राइसिंग की सीमाओं को बेहतर ढंग से विनियमित करने के लिए कहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह-संयोजक अश्विनी महाजन ने कहा कि उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया है कि इन कंपनियों की सर्ज प्राइसिंग पर 25 फीसदी कैप लगाया जाना चाहिए. जिससे पीक ऑवर्स के नाम इन टैक्सी एग्रीगेटर्स द्वारा मनमाना किराया न वसूला जा सके. स्वदेशी जागरण मंच ने चिट्ठी में यह मांग भी की है कि अगर कंपनी द्वारा राइड कैंसल की जाती है तो कंपनी पर दंड लगाया जाना चाहिए. स्वेदशी जागरण मंच का कहना है कि अगर ग्राहक की ओर से राइड कैंसल की जाती है एग्रीगेटर पेनल्टी वसूल करता है लेकिन खुद या ड्राइवर की ओर से राइड कैंसल किये जाने पर ग्राहक की क्षतिपूर्ति नहीं की जाती.