सरकार ने होटल में रहना किया सस्ता

 21 Sep 2019  836

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
अगर आप होटलों में ठहरते हैं और महंगाई से ट्रस्ट होते हैं तो अब सरकार की तरफ से आपके लिए खुशखबरी है. जी हां अब होटलों में रहना सस्ता हो गया है और उसका कारण है जीएसटी में कमी करना। गौरतलब है कि जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार को छोटे और मझोले उद्यमों के लिए जीएसटी की दरों में कटौती का ऐलान किया है. जिन पर जीएसटी की दर को कम किया गया है उनमें आउटडोर खानपान और होटल शामिल हैं. हालांकि जीएसटी परिषद ने ऑटोमोबाइल और बिस्कुट पर टैक्स कटौती के प्रस्तावों को खारिज कर दिया, क्योंकि सरकार असंगठित क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है.अभी यह अनुमान नहीं लगाया गया है कि इस कटौती से सरकार के राजस्व पर कितना प्रभाव पड़ेगा. जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि होटल आवास के लिए आवेदन करने वाले स्लैब में बदलाव किया गया है.