पीएम मोदी ने की ऊर्जा कंपनियों के सीईओ के साथ बैठक

 22 Sep 2019  834

संवाददाता/in24 न्यूज़।   
ह्यूस्टन दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 ऊर्जा कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात की.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ह्यूस्टन दौरे की पहली बैठक में ऊर्जा क्षेत्र पर ज़ोर दिया है।.साथ ही भारत ने पेट्रोनेट और टेलुरियन के बीच 5 मिलियन टन एलएनजी को लेकर कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है। इस बैठक में 16 कंपिनयों के मुख्य कार्यकरी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। अमेरिका पहुंचने के बाद ह्यूस्टन में ऊर्जा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बैठक प्रधानमंत्री मोदी पहला कार्यक्रम है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती और मज़बूत होगी। भारत और अमेरिका इस क्षेत्र में सहयोग को और बढ़ाना चाहते हैं।टेक्सास को दुनिया की ऊर्जा राजधानी के तौर पर जाना जाता है।