अब सिर्फ़ दस घंटे में पहुंचिए दिल्ली

 27 Sep 2019  848

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
दिल्ली दूर है वाली कहावत आपने कई बार सुनी होगी, मगर अब जिसे दिल्ली ट्रेन से जान है उनके लिए खुशखबरी है कि अब सिर्फ 10 घंटे में दिल्ली पहुंचा जा सकता है. गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने मिशन ऑनलाइन पहल के तहत बुनियादी ढांचे को मजबूत करके नई दिल्ली-मुंबई राजधानी एक्सप्रेस के यात्रा समय में कटौती करने की योजना बनाई है. फिलहाल दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी तय करने में 15 घंटे 30 मिनट का समय लगता है. अगले चार वर्षों में भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली-मुंबई मार्ग में राजधानी एक्सप्रेस की अधिकतम गति बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटे करने की योजना बनाई है. वर्तमान में यह 130 किमी प्रति घंटे है. रेलवे ने बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए 6,806 करोड़ खर्च करने का अनुमान लगाया है. बुनियादी ढाँचे में बड़े बदलाव से यात्रा में कम से कम पांच घंटे लगेंगे. इसी तरह रेलवे नई दिल्ली से हावड़ा तक की यात्रा 12 घंटे में पूरा करने की योजना बना रहा है.यानी रेलवे की इस योजना के बाद यही कहा जा सकता है कि अब दिल्ली दूर नहीं.