पेपर कप के बिजनेस से हर महीने 60 हजार रुपए की कीजिए कमाई
30 Sep 2019
947
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मोदी सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर लिए गए ताजा फैसले के बाद पेपर कप की मांग बढ़ने की संभावना है. ऐसे में अगर पेपर कप मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू किया जाए तो काफी मुनाफा कमाया जा सकता है. पेपर कप के बिजनेस से हर महीने 60 हजार रुपये तक की कमाई की जा सकती है. कोई भी व्यक्ति इस बिजनेस को 1 लाख रुपये से 1.5 लाख रुपये के निवेश से शुरू कर सकता है.गौरतलब है कि रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं करने का आह्वान किया है. उन्होंने मन की बात में कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जी की 150वीं जयंति पर हमें प्लास्टिक मुक्त भारत के अभियान से जुड़ना चाहिए ताकि दुनिया में हमारा नाम हो सके और सबसे साफ सुथरे देशों में शामिल हो सकें. आज जब हम गांधी 150 मना रहे हैं, तो इसके साथ ही 130 करोड़ देशवासियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त होने का संकल्प लिया है.