सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक से महंगा पड़ेगा ऑनलाइन खाना
02 Oct 2019
979
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज से देश में सिंगल प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. इससे अब ऑनलाइन खाना मंगाकर खाना महंगा पड़ेगा. गौरतलब है कि देश में फूड डिलीवरी बिजनेस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. वहीं सिंगल यूज प्लास्टिक के ऊपर पाबंदी लगने के बाद इस बिजनेस की परिचालन लागत बढ़ने की आशंका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लास्टिक पर पाबंदी लगने से प्लास्टिक बैग, कप, डब्बे, स्ट्रॉ जैसे पैकेजिंग मैटेरियल का इस्तेमाल बंद हो जाएगा. बता दें कि फिलहाल देश के 18 राज्यों में प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल पर रोक है. वहीं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, और मध्यप्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक प्लेट, चम्मच, कप, स्ट्रॉ के इस्तेमाल पर पहले से पाबंदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई रेस्टोरेंट के मालिकों का कहना है कि चूंकि प्लास्टिक काफी सस्ता मैटेरियल है. ऐसे में भविष्य में सब्जियां और दूध आदि की डिलीवरी का खर्च काफी बढ़ने की आशंका है. भले ही ऑनलाइन खाना मंगाकर खाना महंगा हो जाए, पर अगर हम पर्यावरण की रक्षा की दिशा में सोचें तो इस महंगाई से सामना करना बेहतर है, जबकि पर्यावरण की रक्षा इससे भी महत्वपूर्ण है.