एयर इंडिया ने दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

 02 Oct 2019  930

संवाददाता/in24 न्यूज़.  

आज पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. हर कोई अपने तरीके से बापू को नमन कर रहा है. वहीं सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अनोखा तरीका अपनाते हुए बुधवार को अपने एक विमान के ‘टेल’ पर बापू का रेखाचित्र बनाया है। ए 320 परिवार के इस विमान ने आज दोपहर बाद दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरी। इसका ‘टेल’ आठ फुट चौड़ा और 20 फुट ऊँचा है। इसके दोनों तरफ बापू का प्रसिद्ध रेखाचित्र उकेरा गया है जिसमें वे घुटनों तक धोती पहने लाठी के सहारे चलते हुए दिख रहे हैं। इस रेखाचित्र की ऊँचाई 11 फुट और चौड़ाई 4.9 फुट है। एयरलाइन के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि विमान के ‘टेल’ पर रेखाचित्र बनाने का काम एयर इंडिया की रखरखाव टीम द्वारा किया गया है। महाप्रबंधक महेंद्र कुमार और प्रभारी संजय कुमार की टीम ने इसे अंजाम दिया है।