अब रेलवे स्टेशनों पर भी मिलेगा उपवास का खाना

 02 Oct 2019  1028

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
यदि आप उपवास करते हैं और यात्रा के दौरान खाने पीने की समस्या है, खासकर रेल यात्रा में तो आप निश्चिन्त हो जाइए , क्योंकि अब रेलवे ला रही है आपके लिए उपवास का खाना. गौरतलब है कि आईआरसीटीसी ने देश के कुछ स्टेशनों के रेस्टोरेंट में व्रत का खाना देने का फैसला लिया गया है. ये सुविधा आईआऱसीटीसी ई कैटरिंग मेन्यू के तहत आप लगों को मुहैया कर रही है. नवरात्र तो ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने यह सुविधा शुरू की है. आईआरसीटीसी की तरफ से मिलने वाले व्रत के भोजन में आपको साबुदाना, सेंधा नमक, कुट्टू का आटा और कुछ निश्चित सब्जियों से तैयार किया गया भोजन मिलेगा. इसी के साथ साबुदाना-मूंगफली नमकीन, आलू की टिक्की, नवरात्रि थाली, जीरा आलू, फ्रेंच फ्राइस, साबुदाना वडा, फलहारी चूड़ा, लस्सी, प्लेन दही, रसमलाई आदि. आपको ये सुविधा कुछ स्टेशनों में ही मिल सकती है. इसमे कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीना, पटना, राजेंद्र नगर, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला कैंट, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वसई रोड, वापी, कल्याण बोरीवली,दुर्ग, दौण्ड, ग्वालियर, मथुरा, नागपुर, भोपाल, उज्जैन और अहमदनगर में उपलब्ध है. इसी के साथ आपको ये सर्विस लेने के लिए आईआपसीटीसी ई-कैटरिंग वेबसाइट और फूड ऑन ट्रैक के जरिये कर सकते हैं. यात्रा करने के दो घंटे पहले यात्री अपना खाना बुक कर सकते हैं.