पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट शुरू
03 Oct 2019
904
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आज पेट्रोलियम की कीमत से आम आदमी परेशां है. मगर अब उनके लिए राहत की खबर आई है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट शुरू है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की दरों में गिरावट का असर अब भारत में ईंधन दरों में महसूस किया जा सकता है. पिछले तीन हफ्तों में पहली बार सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की है. पेट्रोल की कीमत में आज 10 पैसे लीटर की गिरावट दर्ज की गई जबकि डीजल में 6 पैसे लीटर की बढ़ोतरी हुई.आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.51रुपये, मुंबई में 80.11 रुपये, बेंगलुरु में 77 रुपये, गुड़गांव में 74.06 और हैदराबाद में 79.14 रुपये है. दूसरी ओर, डीजल की दिल्ली में कीमत 67.43, लीटर मुंबई में 70.69, बेंगलुरु में 69.67, गुड़गांव में 66.49 और हैदराबाद में 73.44 रुपये है.