नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर का अब वर्किंग डेज में 24 घंटे इस्तेमाल होगा

 04 Oct 2019  889

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मंदी के दौर में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने आम लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी क्रेडिट पॉलिसी में आम लोगों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है. रिजर्व बैंक ने डिजिटल ट्रांजक्शन को बढ़ावा देने के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर यानी एनईएफटी का अब वर्किंग डेज में 24 घंटे इस्तेमाल किया जा सकेगा. रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 5.40 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है. वहीं रिवर्स रेपो रेट भी 5.15 फीसदी से घटाकर 4.90 फीसदी कर दिया है. मार्जिनल स्टैंडिंग फेसिलिटी रेट और बैंक रेट 5.65 फीसदी से घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया है. रिजर्व बैंक इस साल लगातार चार बार में रेपो दर में 1.35 फीसदी की कटौती कर चुका है. रिजर्व बैंक ने वित्त वर्ष 2020 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.9 से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है. वित्त वर्ष 2021 के लिए जीडीपी ग्रोथ अनुमान 7 फीसदी रखा है.