एचडीआईएल के डायरेक्टर्स के पास से कई महंगी गाड़ियां बरामद
05 Oct 2019
924
संवाददाता/in24 न्यूज़.
घोटालेबाजी और धोखाधड़ी के मामले में सरकार की सोच इसी बात से समझी जा सकती है कि पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व एमडी जॉय थॉमस को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पीएमसी घोटाला मामले प्रवर्तन निदेशालय ने 6 जगहों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान ईडी को पीएमसी बैंक घोटाले के आरोप में हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दो डायरेक्टर्स के घर से करोड़ों रुपये और 12 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं. दोनों आरेापी के घर से जो गाड़ियां बरामद की गई हैं उनमें, रेंज रोवर, रोल्स रॉयस, बेंटले, बीएमडब्ल्यू, बलेनो, क्वालिस और मर्सिडीज बेंज जैसी कारें भी शामिल हैं. इन कारों की कुल कीमत 40 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है.जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने जिन छह स्थानों पर छापेमारी की है, उसमें बांद्रा (पूर्व) में एचडीआईएल के मुख्य कार्यालय और राकेश वधावन के निवास स्थान शामिल हैं, जिसे बांद्रा (पश्चिम) में वाधवन हाउस के रूप में जाना जाता है. ईडी ने पूर्व पीएमसी बैंक के चेयरमैन वरियाम सिंह और वर्तमान एमडी जॉय थॉमस के ठिकानों पर भी छापा मारा. दिलचस्प बात यह है कि छापेमारी के दौरान पाया गया है कि एचडीआईएल, कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रायोजकों में से एक थी, जो कि आईपीएल क्रिकेट टीम थी.