कंज्यूमर कॉन्फिडेंस छह साल के निचले स्तर पर : आरबीआई

 08 Oct 2019  967

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज जिस तरह की मंदी की मार अधिकतर क्षेत्रों में पड़ी है उसे देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि देश में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. केंद्रीय बैंक की ओर से जारी हालिया सर्वेक्षण में कहा गया है कि लोगों की धारणा, रोजगार के अवसर, आय और खर्च में कमी आई है. सितंबर के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस सर्वे में नौकरियों को लेकर लोगों में बेहद नकारात्मक रुख का पता चला है. सितंबर 2012 में इस इंडेक्स को पहली बार तैयार किए जाने के बाद नौकरियों की स्थिति को लेकर पहली बार ऐसा नकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है. आरबीआई के मासिक सर्वे में शामिल आधे से अधिक (52.5 प्रतिशत) ने माना कि नौकरियों के लिए हालात बदतर हो गए हैं. जबकि, 33.4 फीसदी ने माना कि आने वाले साल में स्थिति और खराब होगी और 26.7 प्रतिशत ने कहा कि उनकी आमदनी घट गई है.
 गौरतलब है कि कंज्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स को सकारात्मक तब माना जाता है, जब आंकड़ा 100 के पार हो. पिछली तिमाही के 95.7 से घटकर यह 89.4 के स्तर पर पहुंच गया है. नरेंद्र मोदी के 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह आंकड़ा पहली बार इतने निचले स्तर पर पहुंच गया है.