एलेक्सा फीचर वाला पहला लैपटॉप बाज़ार में

 08 Oct 2019  1038

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज तकनीकी रूप से हर दिन बाज़ार में नए उपकरण आते जा रहे हैं. ऐसे में लैपटॉप का अपना एक विशेष महत्त्व है. लैपटॉप को पसंद करनेवालों के लिए खबर है कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस एक नया लैपटॉप बाज़ार में आ गया है. गौरतलब है कि टेक कंपनी एचपी ने भारतीय बाजार में अपने इन-बिल्ट एलेक्सा फीचर वाला पहला लैपटॉप एचपी पवेलियन एक्स 360 लॉन्च कर दिया है. यह लैपटॉप इंटेल कोर i3, i5 और i7 कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 45,990 रुपए है. इसे देशभर के एचपी वर्ल्ड स्टोर्स समेत मल्टी-ब्रांड आउटलेट जैसे क्रोमा, एचपी ऑनलाइन स्टोर, रिलायंस डिजिटल और अमेजन-फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है. कंपनी का कहना है कि यह भारत का पहला लैपटॉप है, जिसमें एलेक्स फीचर मौजूद है. इसकी मदद से लैपटॉप पर काम करते हुए है बोलकर घर के स्मार्ट प्रोडक्ट कंट्रोल कर सकेंगे. एचपी की नई एचपी पवेलियन एक्स 360 लैपटॉप रेंज 10th जनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर से लैस है. इंटेल डायनामिक ट्यूनिंग टेक्नोलॉजी की मदद से इसमें कंपनी के अन्य लैपटॉप की तुलना में बेहतर परफॉर्मेस मिलती है. इसमें अमेजिंग बैटरी लाइफ, अल्ट्रा फास्ट स्पीड और बेहतर प्रोडक्टिविटी मिलती है. लैपटॉप में बिल्ट-इन एलेक्सा की सुविधा है, जो हैंड्स फ्री वॉयस इंटरेक्शन सपोर्ट करता है. यूजर लैपटॉप पर काम करते हुए या वीडियो स्ट्रीमिंग करते हुए बोलकर म्यूजिक, टाइमर, अलार्म, कैलेंडर, स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल कर सकेंगे.