50 लाख सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार का दिवाली तोहफ़ा

 09 Oct 2019  983

संवाददाता/in24 न्यूज़  
दिवाली एक महत्वपूर्ण त्यौहार के रूप में मनाया जाता है. इसी महत्त्व को समझते हुए मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का एक शानदार तोहफा दिया है. गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा दिया है. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को अब 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. पहले यह 12 प्रतिशत था. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह ऐलान हुआ. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट की बैठक के बाद यह ऐलान करते हुए बताया कि मोदी सरकार के इस फैसले से करीब 65 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा. पेंशनधारकों को भी इसका लाभ मिलेगा. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 फीसदी बढ़ाकर 17 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. इससे  दिवाली के त्योहार पर 65 लाख सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों को फायदा मिलेगा. मोदी सरकार के नेतृत्व में हमने कई क्षेत्रों में काफी अच्छा काम किया है, उसका असर भी नजर आ रहा है.