अब घर बैठे मंगाइये डीजल और पेट्रोल

 14 Oct 2019  926

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
जिन लोगों को डीजल पेट्रोल के लिए लंबी-लंबी कतारें लगानी पड़ती थी उनके लिए बहुत बड़ी खबर है कि अब वे घर बैठे दिल पेट्रोल की होम डिलीवरी मंगा सकते हैं. गौरतलब है कि बतौर पायलट प्रोजेक्ट पुणे में कुछ महीने पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने किस्म की पहली होम डिलीवरी शुरू की है. इसके तहत वाहन मालिकों को घर बैठे पहले से बुक कराने पर ईंधन की होम डिलीवरी की जा रही है. 'डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ फ्यूल' के नाम से शुरू की गई यह योजना बतौर पायलट प्रोजेक्ट कुछ और शहरों में लागू करने के बाद अगले साल से देश भर में लागू कर दी जाएगी. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने ऑनलाइन पेट्रोल-डीजल मंगवाने की सुविधा पुणे और चेन्नई समेत कुछ और शहरों में शुरू कर दी है. आईओसी के मुताबिक, अब आप घर बैठे कम से कम 200 लीटर पेट्रोल और डीजल मंगवा सकते हैं. शुरू में कंपनी सिर्फ डीजल की होम डिलीवरी कर रही थी, लेकिन अब पेट्रोल की भी होम डिलीवरी शुरू हो गई है. इसकी एक वजह यह थी कि कंपनी डीजल की आपूर्ति कर इससे जुड़े जोखिम व्यावहारिक स्तर पर देख लेना चाहती थी.