हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 20 हज़ार कर्मचारी वेतन के मामले में हड़ताल पर

 14 Oct 2019  941

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आर्थिक मंदी से गुजर रहे इस देश में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 20,000 से अधिक श्रमिकों ने वेतन संशोधन की मांग को लेकर 14 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है. प्रबंधन के साथ 11 वें दौर की वार्ता विफल होने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया. वेतन पुनरीक्षण 1 जनवरी, 2017 से नहीं हुआ है. अंतिम बार संशोधित किए गए वेतन को 2012 में पांच साल के लिए किया गया था. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के बेंगलुरु, हैदराबाद, ओडिशा के कोरापुट, लखनऊ और नासिक में उत्पादन परिसरों में लगभग 20,000 कर्मचारी हैं. अखिल भारतीय एचएएल व्यापार संघ की समन्वय समिति ने सभी कर्मचारियों को हड़ताल में भाग लेने और इसे सफल बनाने केलिए कहा है. गौरतलब है कि AIHALTUCC नौ यूनियनों का एक संगठन है. एचएएल ने कहा कि इस हड़ताल को टालने के लिए उसने बातचीत की और कैफेटेरिया प्रणाली के तहत भत्ते को बढ़ाने और 11 फीसदी पर फिटमेंट लाभ की दर को संशोधित करने की पेशकश की है. वार्ता के दौरान वेतन वार्ता समिति ने यूनियनों को किसी भी हड़ताल का सहारा लेने के दुष्प्रभावों से अवगत कराया है.