दिवाली से पहले मिलेगा बीएसएनएल के कर्मचारियों को वेतन

 15 Oct 2019  855

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
त्यौहारों के दौरान जब बेरोजगारी की तलवार लटकी हो तो सारा मज़ा काफूर हो जाता है. ऐसे में बीएसएनएल के कर्मचारियों के सामने दिवाली से पहले वेतन देने की बात की है. गौरतलब है कि कर्मचारी यूनियनों द्वारा भूख हड़ताल की चेतावनी देने के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड ने कहा है कि दिवाली से पहले सितंबर की सैलरी अपने 1.76 लाख कर्मचारियों दे देगा. बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी पी. के. पुरवार ने कहा कि हम अपने स्वयं के संसाधनों से दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन देंगे. बीएसएनएल का प्रति माह वेतन भुगतान 850 करोड़ है. हालांकि बीएसएनएल प्रति माह लगभग 1,600 करोड़ का राजस्व उत्पन्न करता है. यह राशि मजदूरी को कवर करने के लिए पर्याप्त नहीं है क्योंकि आय का एक बड़ा हिस्सा परिचालन व्यय और वैधानिक भुगतान के लिए आवश्यक है.