एक नवंबर से बदलेगी बैंकों की टाइमिंग

 21 Oct 2019  881

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

पैसों के लेनदेन के लिए हर किसी का वास्ता बैंक से पड़ता है. मगर अब आगामी एक नवंबर से बैंकों की समय सारिणी बदलनेवाली है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बैंकों का नया टाइम टेबल तय हो गया है. अब यहां सभी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे. बैंकों का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का होता है, लेकिन पैसों का लेनदेन दोपहर 03:30 बजे तक ही होता है. बता दें कि महाराष्ट्र में बैंकों का नया टाइमटेबल बैंकर्स कमेटी ने तय किया है, जिसे एक नवंबर से लागू कर दिया जाएगा. वित्त मंत्रालय ने बैंकों के कामकाज के समय को एकसमान करने का निर्देश दिया था. एक ही इलाके में अलग-अलग बैंकों के कामकाज का टाइम अलग था. अब रिहायशी इलाके के बैंक सुबह 09:00 बजे खुलेंगे और शाम 4:00 बजे तक कामकाज होगा. कुछ बैंक सुबह 09:00 बजे से 3:00 बजे तक काम करेंगे. बैंकों में कमर्शियल एक्टिविटी का समय सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक होगा. कुछ बैंकों में इसे सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कर दिया गया है. वहीं अन्य इलाकों में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बैंकिंग कामकाज होगा.