एटीएम मशीन के पास बिना काम खड़े रहना अब मुश्किल
24 Oct 2019
916
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज के दौर में अधिकतर लोग ऑनलाइन बैंकिंग कर रहे हैं. मगर आज पैसे निकलते समय अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है. गौरतल है कि हाल के दिनों में एटीएम से भी गड़बड़ी की खबरें सामने आई हैं. इसलिए यदि आप डेबिट कार्ड लेकर एटीएम में पैसे निकालने जाएं और मशीन ऑपरेट किए बिना ऐसे ही फालतू खड़े रहें तो आपको वहां लगे स्पीकर पर चेतावनी सुनाई देने लगेगी कि आप एटीएम कैबिन में क्या कर रहे हैं? कोई काम न हो तो तत्काल बाहर निकल जाइए. इतना ही नहीं अगर एटीएम कैबिन में कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता दिखे तो आप वहां दी गई पैनिक बटन को दबा सकेंगे. कुछ ही मिनटों में वहां पुलिस पहुंच जाएगी. दरअसल, राजधानी में इन दिनों सभी एटीएम को सेंसर बेस्ड सिक्योरिटी सिस्टम से लैस करने का काम चल रहा है. अब तक 100 से अधिक एटीएम इस तरह के सिक्याेरिटी सिस्टम से लैस हो चुके हैं. अगले कुछ दिनों में इनकी संख्या बढ़कर 500 तक पहुंच सकती है. यह पूरी कवायद पैसा निकालने वाले की सुरक्षा के लिए की जा रही है. यह सारे सेंसर एटीएम केबिन में लगे कैमरे से अटैच हैं. इनकी निगरानी मुंबई स्थित कॉल सेंटर से होगी. भोपाल के सारे एटीएम की निगरानी का काम तीन प्राइवेट एजेंसियों को सौंपा गया है. इन एजेंसियों का एक कर्मचारी एक समय में राजधानी के 60 एटीएम की निगरानी करेगा. यह निगरानी पूरे 24 घंटे रहेगी. अगले एक माह में राजधानी के सारे 1000 एटीएम इस तरह के सेंसर से लैस हो जाएंगे.