धनतेरस पर सोने की चमक पड़ी फीकी

 26 Oct 2019  867

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

धनतेरस पर अधिकतर लोग सोना-चांदी खरीदने की कोशिश कटे हैं, मगर इस साल धनतेरस पर सोना खरीदनेवाले ग्राहकों में मंदी की मार से कमी देखी गई. गौरतलब है कि शुक्रवार को धनतेरसके मौके पर इस बार सोने के जेवरों को दुकानदारों की बिक्री कमजोर रही. पिछली बार के मुकाबले इस बार बिक्री थोड़ी कमजोर रही है. जानकारी के मुताबिक, इस बार करीब 30 टन सोना ही बिक पाया है. अगर केवल डेटा की बात की जाए तो इस बार धनतेरस पर सोने की बिक्री में 25 फीसदी की कमजोरी रिकार्ड की गई है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता के मुताबिक, इस बार केवल 30 हजार किलो सोना ही भारत में बिक पाया है. जबकि ज्वैलर्स पिछली बार से ज्यादा बिक्री की उम्मीद लगाए बैठे थे. बता दें कि पिछली बार यानी कि धनतेरस 2018 के मौके पर करीब 40 टन सोना बिका था. अगर पिछले साल धनतेरस की बात करें, तो तब सोने की कीमत 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. सर्राफा कारोबारियों ने भी धनतेरस पर अधिकतर बाजारों में कारोबार ठंडा रहने की बात कही है. इस बार धनतेरस पर सोने और चांदी की ओवरऑल बिक्री में पिछले सालों की अपेक्षा भारी गिरावट देखी गई है. इस बार धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में 40 फीसद तक की गिरावट होने का अनुमान लगाया जा रहा है.