सौ दिनों बाद चमका शेयर मार्केट

 31 Oct 2019  855

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
देश की हर महत्वपूर्ण घटना से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से उसका असर सेंसेक्स पर पड़ता है. फ़िलहाल राहत की बात है कि सौ दिनों बाद सूर्य मार्किट में चमक आई है. गौरतलब है कि पिछले 4 कारोबारी सेशन्स से शेयर बाजार में तेजी जारी है. आज लंच से पहले के सेशन में बीएसई का सेंसेक्स रेकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचते हुए 40,330 के पार चला गया. करीब 11 बजे सेंसेक्स 40,336 पर देखा गया. हालांकि इसके बाद इंडेक्स थोड़ा नीचे आ गया. दोपहर 12 बजे के आसपास सेंसेक्स 40,250 के आसपास कारोबार करता देखा गया. सेंसेक्स ने करीब 100 दिनों बाद नया रेकॉर्ड बनाया है. 4 जून को इंडेक्स ने 40,312 का स्तर छुआ था, जो अब तक का ऑल टाइम हाई लेवल था. आज सेंसेक्स इस लेवल के पार पहुंच गया. सेंसेक्स के जिन शेयरों में निवेशकों की सबसे ज्यादा दिलचस्पी देखने को मिल रही है उनमें इन्फोसिस, एसबीआई, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, बजाज फाइनैंस और एचसीएल टेक हैं. वहीं महिंद्रा ऐंड महिंद्रा. ऐक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा और टाटा स्टील गिरावट वाले शेयरों में सबसे आगे हैं. उधर निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स करीब आधा पर्सेंंट ऊपर ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स के टॉप परफॉर्मर्स में इन्फोसिस, जी लिमिटेड, एसबीआई, टाटा मोटर्स और गेल प्रमुख हैं, जबकि इन्फ्राटेल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, ऐक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.