नौ दिन बंद रहेंगे नवंबर में बैंक

 31 Oct 2019  873

संवाददाता/in24 न्यूज़।  
बैंक से लेन देन करनेवालों के लिए एक विशेष खबर है कि इस नवंबर में नौ दिन बैंक के कामकाज बंद रहेंगे. गौरतलब है कि नवंबर माह में 9 दिन बैंक बंद रहेंगे इसलिए हम आपको बता देते हैं कि इस महीने सरकारी और प्राइवेट बैंकों में किस-किस दिन अवकाश रहेगा. यह जानकारी होने से आपको अपना कोई भी शेड्यूल बनाने में आसानी होगी. नवंबर में 9 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. नवंबर में पड़ने वाली इन छुट्टियों में त्योहार के लिए होने वाली छुट्टियों के साथ ही महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप अपना बैंक से जुड़ा कोई भी काम समय से कर लें. बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन पड़ रही हैं. नवंबर की शुरुआत यानी 1 नवंबर को बेंगलुरु और इम्फाल में कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर बैंकों का अवकाश रहेगा.