आज से गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ी
01 Nov 2019
1034
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक तरफ जहां आम आदमी महंगाई और मंदी से परेशान है, वहीं अब रोज़ घर में गैस चूल्हा के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला सिलेंडर पर भी फिर से महंगाई का असर हो गया है और इसकी कीमत में 76.5 रूपये की वृद्धि की गई है. गौरतलब है कि सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों को बढ़ाने का फैसला लिया है. नवंबर महीने के पहले दिन एचपीसीएल, बीपीसीएल और आईओसी की ओर से जारी किए गए नए रेट में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम 76.5 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. यह लगातार तीसरा महीना है जब एलपीजी के दामों में बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर दी कीमतों के अनुसार, इस बार गैर-सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) के बाजार भाव में 76.5 रुपए का इजाफा किया गया है. आपको बता दें कि तीन महीनों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 105 रुपए का इजाफा हुआ है. वहीं कामर्शियल सिलेंडर पर 193 रुपए बढ़े हैं. तीन माह पहले अगस्त में दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 574.50 रुपए का मिल रहा था जबकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1004 रुपए का मिल रहा था. एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमतें- दिल्ली में 14.2 किलो के गैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर अब 681.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. अक्टूबर में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत 605 रुपए थी. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो) के दामों में भी 119 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है. राजधानी दिल्ली में दुकानदारों को अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1204 रुपए का पड़ेगा. जो अक्टूबर में 1085 रुपए का मिल रहा था. पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर के दाम बढ़ कर 264.50 रुपए तक चढ़ गए हैं. बढ़े हुए दाम आज सुबह से लागू हो गया है.