सेंसेक्स 40,400 के पार
04 Nov 2019
851
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शेयर बाज़ार के उतार-चढ़ाव से ही उसे समझने वाले समझ जाते हैं की क्या होने वाला है या क्या होगा! बहरहाल, भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में अभी तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स 40,434.83 के स्तर पर पहुंच गया है. सेंसेक्स ने लगभग 250 पॉइंट्स की छलांग लगाई. अमेरिका और चीन के बीच जल्द रिजोल्यूशन आने के संकेत के कारण वैश्विक बाजारों में भी बेहतर प्रदर्शन किया. सर्वोच्च स्तर 40,434.83 पर जाने से पहले सुबह 9.27 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 216.40 अंकों की तेजी (0.54 प्रतिशत) के साथ 40,381.43 पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 81.70 अंकों की तेजी के साथ 11,972.3 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला था. सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 128.82 प्वाइंट की मजबूती के साथ 40,293.85 के स्तर पर खुला. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 11,928.90 के स्तर पर खुला है.