सहमति से सेक्स करने के बाद भी मैकडोनाल्ड के सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक की गई नौकरी
05 Nov 2019
960
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सहमति से सेक्स करने के बाद भी मैकडोनाल्ड के सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. गौरतलब है कि इसी वजह से कंपनी से स्टीव ईस्टरब्रुक को निकाल दिया गया है. वजह सहकर्मी के साथ सहमति से सेक्स करना. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मैकडोनाल्ड ने बयान जारी कर कहा कि स्टीव ईस्टरब्रुक ने अपनी सहकर्मी के साथ सहमति से रिलेशनशीप में आकर कंपनी के नियमों को तोड़ा है. कंपनी की तरफ से बयान में लिखा गया है कि स्टीव ईस्टरब्रुक ने अपनी सहकर्मी के साथ सहमति से सेक्स किया जो कंपनी के नियमों का उल्लंघन हैं. ऐसें में उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है. कंपनी का दावा है कि स्टीव ईस्टरब्रुक अपनी सफाई में कोई ठोस दलील देने में भी असमर्थ रहे जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया. बताया जा रहा है कि अब उनकी जगह क्रिस केंपसिंजकी को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया गया है. इन्होंने 2015 में कंपनी जॉइन की थी.