दिल्ली में सस्ता हुआ प्याज
12 Nov 2019
879
संवाददाता/in24 न्यूज़।
कल तक प्याज अपनी कीमत से गृहिणियों की आँखों में आंसू लाने का काम कर रहा था, मगर अब राहत की बात है कि आज प्याज की कीमतों में 5-10 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गई है. इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में प्याज की कीमतों में और कमी की संभावना है. व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की छापेमारी से मंडियों में घबराहट है, जिसके कारण देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में मंगलवार को प्याज की आवक कम रही. प्याज कारोबारियों के गोदामों व दुकानों पर देशव्यापी छापेमारी के बाद मंडियों में घबराहट के बीच मंगलवार को प्याज के दाम में 5-10 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई. प्याज की जमाखोरी की जानकारी मिलने पर सोमवार को आयकर विभाग ने प्याज कारोबारियों के खिलाफ देशव्यापरी छापेमारी शुरू की. सूत्रों ने बताया कि प्याज की आवक बढ़ने के बावजूद दाम बढ़ने के पीछे जमाखोरी व सट्टेबाजी की जानकारी पर आयकर विभाग ने देशभर में प्याज कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर सोमवार से छापेमारी शुरू की, जो कि मंगलवार को भी जारी रही. व्यापारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग की छापेमारी से मंडियों में घबराहट है, जिसके कारण देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में मंगलवार को प्याज की आवक कम रही.