डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

 16 Nov 2019  783

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मंदी के इस दौर में वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही मजबूती के बावजूद घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही तेजी से मिले समर्थन के बल पर अंतर बैंकिंग मुद्रा कारोबार में शुक्रवार को रुपया 17 पैसे चढ़कर 71.79 रुपये प्रति डॉलर पर रहा. पिछले सत्र में रुपया 13 पैसे चढ़ा था. आज रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर खुला. हालांकि वैश्विक स्तर पर डॉलर में रही तेजी के कारण यह 71.87 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला, लेकिन शेयर बाजार की तेजी से मिले समर्थन के बल पर यह 71.68 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा. अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में 17 पैसे चढ़कर 71.79 रुपये प्रति डॉलर पर रहा.