पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में एक और गिरफ्तारी

 17 Nov 2019  865

संवाददाता/in24 न्यूज़। 
 पीएमसी बैंक घोटाले की जिसमे मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसका नाम रणजीत सिंह बताया जा रहा है.गिरफ्तार आरोपी रणजीत सिंह भाजपा के पूर्व विधायक सरदार तारा सिंह के बेटे हैं जो पीएमसी बैंक के डायरेक्टर भी हैं.बैंक के निदेशक होने के अलावा रंजीत बैंक की लोन वसूली कमेटी के सदस्य भी हैं.जांचकर्ताओं ने पाया कि रियल्टी ग्रुप एचडीआईएल को दिए गए लोन पर उनके जवाब असंतोषजनक और विश्वास करने योग्य नहीं हैं.एचडीआईएल यह रकम चुका पाने में नाकाम रहा था.4355 करोड़ रुपए के इस बैंक घोटाले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले ईओडब्ल्यू ने एक सत्र न्यायालय में कहा था कि प्रारंभिक जांच में कुछ आरोपियों और एचडीआईएल समूह की कंपनियों के बीच बेहद गहरे गठजोड़ की बात पता चल रही है. अब तक की जांच में सामने आया है कि यह एक बड़ी साजिश थी.पीएमसी बैंक धोखाधड़ी मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है  ... वहीं पीएमसी बैंक के 6 खाताधारकों की मौत हो चुकी है.ये सभी मृतक लोग घोटाले के बाद से ही तनाव में थे.रणजीत सिंह की गिरफ्तारी इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि कांग्रेस पिछली भाजपा सरकार पर यह आरोप लगाती रही है कि वह जानबूझकर उसे  बचा रही थी। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पिछले महीने मीडिया से बातचीत के दौरान रणजीत सिंह व बैंक के सभी निदेशकों के देश छोड़ने पर रोक लगाने की भी मांग की थी। अब, जबकि महाराष्ट्र में अगले सप्ताह गैर भाजपा सरकार बन सकती है, कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस इस गिरफ्तारी के संबंध में दबाव से मुक्त हो गई। इस मामले में कई और लोगों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है।