95 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा हुआ बैंक घोटाला

 20 Nov 2019  906

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आजकल बैंकों में लोगों के पैसे जमा हैं उनमें सुरक्षा को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि पीएमसी बैंक में हुए घोटाले का खुलासा होने के बाद एक बार फिर से देश के विभिन्न बैंकों में हुई धांधली की बातें सामने आ रही हैं. मंगलवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया कि, देश के सरकारी स्वामित्व वाले बैंकों ने इस साल अप्रैल से सितंबर के बीच कुल 958 अरब रुपये के घोटालों की शिकायतें दर्ज कराई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को राज्य सभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. वित्त मंत्री ने बताया कि सरकारी बैंकों ने छह महीने के इस अंतराल में घोटाले व धोखाधड़ी की 5743 शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिनमें से ज्यादातर मामले पिछले सालों में हुई गड़बड़ियों के हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि इस साल 1000 मामलों में 25 अरब रुपये का घोटाला हुआ है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे ज्यादा 254 अरब रुपये के घोटाले की शिकायत की है, जबकि पंजाब नेशनल बैंक ने 108 अरब रुपये और बैंक ऑफ बड़ौदा ने 83 अरब रुपये की धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दी है.