नौकरी जाने के बाद दो साल तक आर्थिक मदद देगी सरकार
24 Nov 2019
879
संवाददाता/in 24 न्यूज़.
आजकल एक तरफ मंदी का रोना है तो दूसरी तरफ नौकरी जाने का खतरा. इसके अलावा प्राइवेट नौकरी करने वालों को हर दिन इस बात की चिंता सताती रहती है कि कहीं उसकी नौकरी ना चली जाए. ऐसे में नौकरी जाने के आर्थिक तंगी का खतरा भी मंडराने लगता है. ऐसे में मोदी सरकार आपकी मदद करेगी. यानी किसी वजह से अगर आपकी नौकरी चली जाती है तो मोदी सरकार आपको दो साल यानी 24 महीने तक पैसा देगी. दरअसल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (एसिक) 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना' के तहत नौकरी जाने पर कर्मचारी की आर्थिक मदद करती है. एसिक ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. एसिक ने एक ट्वीट कर बताया कि रोजगार छूटने का मतलब आय की हानि नहीं है. ईएसआईसी रोजगार की अनैच्छिक हानि या गैर-रोजगार चोट के कारण स्थायी अशक्तता के मामले में 24 माह की अवधि के लिए मासिक नकद राशि का भुगतान करता है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी को आवेदन करना होता है. अगर आप भी अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एसिक की बेवसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फार्म को भरकर आपको एसिक के किसी ब्रांच में जमा करना होगा.