रिकॉर्ड स्तर पर खुला शेयर बाज़ार
26 Nov 2019
864
संवाददाता/in24 न्यूज़.
देश की हर बड़ी या छोटी घटना का असर शेयर बाजार पर पड़ता है. महाराष्ट्र में भले ही राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है, बावजूद इसके सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद मंगलवार को शेयर बाजार नए स्तर पर खुला है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 36.45 अंक की तेजी के साथ 12,110.20 के स्तर पर खुला है, जबकि 171.72 अंक की तेजी के साथ 41,060.95 के स्तर पर खुला है.अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते की बढ़ती उम्मीद और वैश्विक बाजारों में तेजी का असर बाजार पर साफ साफ नजर आया है. इससे पहले सोमवार को तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला और सोमवार को कारोबार के दौरान 40,931.71 के नए रिकार्ड स्तर तक चला गया था. सेंसेक्स 529.82 अंक यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 40,889.23 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 159.35 अंक यानी 1.34 फीसदी की तेजी के साथ 12,073.75 अंक पर बंद हुआ था.