उज्ज्वला योजना : एलपीजी का इस्तेमाल करने में 96.5 फीसदी लोग

 26 Nov 2019  828

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
उज्ज्वला योजना के तहत मोदी सरकार ने यही कोशिश की कि हर ज़रूरतमन्द को गैस उपलब्ध कराई जाए. इस योजना से बड़ी संख्या में महिलाओं को फायदा हुआ जो खाना बनाते समय धुंएं से परेशां रहती थीं. गौरतलब है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने अपने ताजा सर्वे में भारत में लिक्विडफाइड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) इस्तेमाल करने वाले लोगों का आंकड़ा जारी किया है. एनएसओ के अनुसार भारत में लगभग 61 प्रतिशत लोग 2018 में भारत में खाना पकाने के लिए एलपीजी का उपयोग कर रहे थे. जबकि मोदी सरकार ने दिसंबर 2018 तक देश भर में लगभग 90 प्रतिशत एलपीजी इस्तेमाल करने वालों की संख्या बताई थी. शनिवार को जारी पेयजल, स्वच्छता और आवास स्थिति पर एनएसओ के 76वें दौर के सर्वेक्षण के अनुसार 2018 में केवल 48.3 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों ने एलपीजी का इस्तेमाल किया, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 86.6 प्रतिशत था. यह सर्वेक्षण जुलाई और दिसंबर 2018 के बीच आयोजित किया गया था. एनएसओ के अनुसार दिलचस्प बात यह है कि 2018 के दौरान गांवों में 44.5 प्रतिशत घरों में लोग खाना पकाने के लिए लकड़ी का इस्तेमाल कर रहे थे. जबकि यह आंकड़ा 2018 में शहरों में 5.6 प्रतिशत था. एक साल पहले एनडीए सरकार का दावा है कि इस साल अक्टूबर तक देश में एलपीजी 96.5 प्रतिशत लोगों तक पहुंच गई है.