दुनिया के नौवें सबसे अमीर बने मुकेश अंबानी

 29 Nov 2019  870
संवाददाता/in24 न्यूज़.  
रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी को दुनिया की अमीर हस्तियों में नौवें स्थान पर शुमार किया गया है. गौरतलब है कि फोर्ब्स की द रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी दुनिया के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस साल की शुरुआत में जारी फोर्ब्स की 2019 की रिच लिस्ट में मुकेश अंबानी को विश्व स्तर पर 13वां स्थान मिला था. हालही में रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ को पार कर गया. फोर्ब्स की 'द रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट' के अनुसार, अंबानी का 'रियल टाइम नेट वर्थ' गुरुवार को 60.8 बिलियन डॉलर था.  इस सूची में जेफ़ बेजोस का नाम सबसे ऊपर है. गुरुवार को बीएसई पर रिलायंस के शेयरों ने 52 सप्ताह के उच्चतर 1,581.25 के स्तर पर, 0.64 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. रिलायंस के बाद टीसीएस दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है. एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी अन्य इस सूचि में शामिल हैं.