आपके मोबाइल में कल से बजेगी महंगाई की घंटी
02 Dec 2019
844
संवाददाता/in24 न्यूज़
तकनीकी आधार पर जिस तरह इंटरनेट और मोबाइल फ़ोन की कॉलिंग सस्ती हुई तो देश के अधिकतर लोगों ने इसका जमकर इस्तेमाल किया. हालांकि शुरुआती दौर में जब मोबाइल फ़ोन आया था तो उसकी कॉलिंग काफी महंगी पड़ती थी, इनकमिंग और आउटगोइंग में 16 रुपये प्रति मिनट तक कीमत लगती थी. बदलते परिवेश और मोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा की वजह से आम मोबाइल उपभोक्ताओं को काफ़ी सस्ती दर पर कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध होने लगी और इनकमिंग तो बिलकुल मुफ्त. मगर इनदिनों कई बड़ी मोबाइल कंपनियों ने मंदी की मार बताकर फिर से कॉलिंग दरों को महंगा करने का फैसला किया है जो मंगलवार यानी तीन दिसंबर से लागू हो जाएंगे। गौरतलब है कि मोबाइल से आपको कॉल करने के साथ-साथ इंटरनेट का इस्तेमाल करना तीन दिसंबर से महंगा हो जाएगा. रविवार को वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने अपने टैरिफ प्लान के दाम 42 प्रतिशत तक बढ़ाने घोषणा की. कंपनियां चार साल में पहली बार दरें बढ़ा रही हैं. खबर है कि रिलायंस जियो भी कॉल दरें 40 फीसदी तक महंगी कर देगी. एयरटेल के नए प्लान के अनुसार, शुल्क में 50 पैसे प्रति दिन से लेकर 2.85 रुपये प्रति दिन तक की वृद्धि की गई है. इनके साथ डेटा एवं कॉलिंग के लाभ की पेशकश की गई है. वहीं, वोडा-आइडिया ने अनलिमिटेड मोबाइल एवं डेटा की पेशकश करने वाले प्लान की दरें बढ़ाई है तथा कुछ नए प्लान की भी पेशकश की है. कंपनी ने सर्वाधिक 41.2 प्रतिशत की वृद्धि सालाना प्लान में की है. अब इसकी दर 1,699 रुपये से बढ़कर 2,399 रुपये हो जाएगी. रोजाना डेढ़ जीबी डेटा की पेशकश के साथ 84 दिन की वैधता वाले प्लान की दर वर्तमान 458 रुपये से 31 प्रतिशत बढ़कर 599 रुपये हो जाएगी. इसी तरह 199 रुपये वाला प्लान अब 249 रुपये का हो जाएगा. कंपनियां इस फैसले पर बाजार की प्रतिक्रिया देखने के बाद इनमें संशोधन या नए प्लान की पेशकश कर सकती है. एयरटेल और वोडा-आइडिया ने 19 रुपये में शुरुआती प्लान पेश किया है. इस प्लान की वैधता दो दिन होगी. इसमें असिमित कॉल, 100 एसएमएस और 150 एमबी डाटा मिलेगा। वोडा-आइडिया ने अपने असिमित प्लान को खत्म करते हुए उपभोक्ताओं को 49 रुपये और 79 रुपये के दो कॉम्बो वाउचर पेश किया है. 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100एमबी डाटा मिलेगा. कॉल के लिए कंपनी अब प्रति सेकंड 2.5 पैसे लेगी. वहीं, 79 रुपये वाले प्लान में 200एमबी डाटा के साथ 64 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा. इस प्लान के उपभोक्ता को कॉल करने के लिए प्रति सेकंड एक पैसा देना होगा. दोनों प्लान में 28 दिन की वैधता मिलेगी।