बीएसएनएल और एमटीएनएल के लगभग 92,700 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेंगे
04 Dec 2019
848
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मंदी की मार से देश बेहाल है.भले ही सरकार लाख दावा कर रही हो कि यह स्थिति शीघ्र सुधरेगी, मगर जिस तरह कई कंपनियां अपने स्टाफ को कम कर रही हैं ऐसे में उनका भविष्य केस ाहोगा उसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है. अब इसी कड़ी में बीएसएनएल और एमटीएनएल के लगभग 92,700 कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना है. माना जा रहा है कि इससे कर्ज से जूझ रही दूरसंचार कंपनियों के वेतन बिलों में सालाना लगभग 8,800 करोड़ रुपये की बचत होगी. दोनों कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों ने कहा है कि संख्या स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) अपने निर्धारित लक्ष्य को पार कर गई है. बीएसएनएल के 78,300 से अधिक कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का विकल्प चुना जो कंपनी की कुल श्रमशक्ति का आधा है. एमटीएनएल के 14,378 कर्मचारियों में से 76 फीसदी ने वीआरएस चुना है. खबरों के अनुसार बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि मंगलवार को वीआरएस आवेदन की तिथि समाप्त हो गई. आंकड़ों के अनुसार बीएसएनएल के लगभग 78,300 कर्मचारियों ने वीआरएस का विकल्प चुना है. वीआरएस आवेदकों के अलावा लगभग 6,000 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं.