पीएमसी बैंक का महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में विलय करने का काम शुरू
06 Dec 2019
854
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक के उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत देनेवाली खबर आई है. महाराष्ट्र के मंत्री जयंत पाटिल ने गुरुवार को पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक को लेकर बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पीएमसी बैंक का महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में विलय करने की दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है और जल्द ही इसके नतीजे आपको मिलेंगे. पाटिल ने कहा कि हम महाराष्ट्र के उन लोगों की समस्या को ठीक से समझते हैं, जिन्होंने पीएमसी बैंक में पैसे जमा किए हैं, लेकिन आज वो अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. पीएमसी बैंक का महाराष्ट्र स्टेट कॉपरेटिव बैंक में विलय हो जाएगा तो लोगों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में काम कर रही है. पाटिल ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम इस बारे में आरबीआई को भी पत्र लिखेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने कल ही महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरपर्सन से मुलाकात की थी और पीएमसी बैंक के विलय के बारे में चर्चा की थी. बता दें कि सितंबर में आरबीआई ने कुछ वित्तीय अनियमितताओं के चलते बैंक पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे, इसके बाद से लोग बैंक से अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे हैं. वहीं अब तक कई खाताधारकों की अवसाद के चलते मौत भी हो चुकी है.