प्याज की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड

 08 Dec 2019  781
संवाददाता/in24 न्यूज़। 
प्याज की कीमतें  थमने के बजाय नए रिकार्ड बना रही है. केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी प्याज के दाम कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर  बाजार में प्याज की कीमत 200 रुपये के पार निकल गई हैं. ऐसे ही तमिलनाडु के मदुरई में एक किलो प्य़ाज 200 रुपये किलो मिल रहा है.दरअसल प्याज की कमी के कारण दाम में तेजी जारी है. सोलापुर के ट्रेडर्स का मानना है कि इस महीने के आखिरी तक प्याज की कीमतें ऊंची बने रहने के आसार हैं. सोलापुर में 300 किलो प्याज की खेप की कीमत 200 रुपये किलो के पार निकल गई हैं. हालांकि दूसरे बाजारों में इसकी कीमत कम है.नासिक के लासलगांव एपीएमसी में नए प्याज की अधिकतम थोक कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम है. औसत की कीमत 70 रुपये प्रति किलो है. बता दें कि लासलगांव प्याज की एशिया की सबसे बड़ी मंडी है.व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने पहले प्याज की कमी नहीं देखी थी. इसकी सबसे बड़ी वजह भारी बारिश है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मदुरई में 200 रुपये किलो प्याज मिल रही है.