डीजल पेट्रोल की कीमत फिर बढ़ी

 09 Dec 2019  767

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
मंदी और महंगाई से त्रस्त जनता के लिए पेट्रोलियम ने मामूली बढ़त कर दी है और यही कारण है कि डीजल और पेट्रोल की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है. गौरतलब है कि दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम पांच पैसे प्रति लीटर बढ़ गए. वहीं डीजल की कीमत में 8 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं डीजल के दाम 66.04 रुपये प्रति लीटर हो गई. सोमवार को कीमत बढ़ने के साथ ही पेट्रोल के दाम पिछले एक साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में पिछले साल 24 नवंबर 2018 को पेट्रोल के दाम 75.25 रुपये प्रति लीटर था. पेट्रोल के दाम सोमवार को राजधानी दिल्ली में 75 रुपये हो गए. वहीं मुंबई पेट्रोल के दाम 80.65 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.67 रुपये प्रति लीटर हो गए. इसके अलावा चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल के दाम 77.97 रुपये हो गए.