सोने की चमक और बढ़ी भाव में मामूली कमी
11 Dec 2019
838
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना की कीमत में मामूली कमी आई है. मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत में गिरावट आई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने के दाम में 95 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. गिरावट के बाद 10 ग्राम सोने की कीमत 38,460 रुपये हो गई है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, भारतीय रुपये में मजबूती के चलते सोने की कीमत में गिरावट आई है. 24 कैरेट सोने के भाव में भी 95 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. सिर्फ सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है. 128 रुपये की गिरावट के बाद एक किलो चांदी का दाम 44,607 रुपये हो गया है. जबकि पिछले सत्र में चांदी 44,735 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का कारोबारियों की लिवाली कम होने से चांदी की कीमतों में यह गिरावट आई है.