सस्ते विदेशी प्याज में स्वाद नहीं होने की शिकायत
20 Dec 2019
955
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज भी प्याज की महंगाई का रोना बंद नहीं हुआ है. और सबसे बड़ी बात यह है कि अफगानिस्तान से प्याज का निर्यात कर सस्ते दर पर ग्राहकों को उपलब्ध कराने के बाद यह कहा जा रहा है कि देश में प्याज की कीमतें पिछले काफी समय से लगातार बढ़ी हुई थीं, लेकिन इन दिनों विदेशों से प्याज की आमद बढ़ने से कीमतों में नरमी आने लगी है. प्याज की कीमत में नरमी जरूर आई है, लेकिन उपभोक्ताओं को विदेश से आ रही प्याज में देसी जायका नहीं मिल रहा है. इन दिनों प्याज तुर्की, मिस्र व अन्य देशों से आयात किया जा रहा है. व्यापारी अफगानिस्तान से काफी समय से प्याज मंगवा रहे हैं. कारोबारियों के अनुसार, तुर्की से मंगाए जा रहे प्याज का रंग देसी प्याज जैसा नहीं है. इसके छिलके मोटे हैं और यह प्याज ग्राहकों को पसंद नहीं आ रहा है. ग्राहकों को इसमें वो स्वाद नहीं लगता जो नासिक के देसी प्याज में होता है. गृहिणियों का कहना है कि देसी प्याज में जो स्वाद है, वह विदेशी प्याज में बिल्कुल नहीं है.