सोने की कीमत में आई हल्की उछाल

 23 Dec 2019  861
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सोना चांदी का इस्तेमाल करनेवालों पर बाज़ार का बहुत ज़्यादा असर नहीं पड़ता, पर थोड़ा बहुत तो पड़ता ही है. आज पूरे विश्व में मंदी का असर देखा जा रहा है. बावजूद इसके जिन्हें सोना चांदी चाहिए वे अपने बजट के हिसाब से खरीदारी कर लेते हैं. बहरहाल सोने का वायदा भाव सोमवार को 122 रुपये की बढ़त के साथ 38,113 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोने के वायदा भाव में बढ़त रही. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का फरवरी अनुबंध 122 रुपये या 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,113 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 1,481 लॉट का कारोबार हुआ. इसी तरह सोने का अप्रैल अनुबंध 108 रुपये या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,178 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. इसमें 49 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.28 प्रतिशत के लाभ से 1,485 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.चांदी का वायदा भाव सोमवार को 251 रुपये की बढ़त के साथ 45,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. मजबूत वैश्विक रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से चांदी के वायदा भाव में मजबूती आई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च आपूर्ति वाला अनुबंध 251 रुपये की बढ़त के साथ 45,155 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया. इसमें 2,654 लॉट का कारोबार हुआ.