आज एयरलाइन गोएयर की क़रीब 19 उड़ानें रद्द
24 Dec 2019
801
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हवाई यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए यह बेहद अहम् खबर है कि भारतीय विमानन नियामक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के आदेश के बाद वाडिया समूह के स्वामित्व वाले एयरलाइन गोएयर ने मंगलवार को लगभग 19 उड़ानें रद्द कर दी. जिन उड़ानों को रद्द किया गया है उनमें मुंबई-पोर्ट ब्लेयर, मुंबई-कोचीन, मुंबई-बैंगलोर, नई दिल्ली-नागपुर, नई दिल्ली-लखनऊ, बैंगलोर-अहमदाबाद, बैंगलोर-पटना, नई दिल्ली- श्रीनगर, दिल्ली-पटना, दिल्ली-रांची और पटना की उड़ानें शामिल थीं. गोएयर ने मंगलवार को एयरलाइन द्वारा रद्द की गई उड़ानों पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. हालही में नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन को पायलटों को तय समय से ज्यादा समय तक काम करवाने के लिए लताड़ लगाई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी इस मामले की जांच चल रही है. इसके अलावा एयरलाइन में उल्लंघन की कई शिकायतें सामने आई थी. गोएयर को 23 दिसंबर को करीब दो दर्जन घरेलू उड़ानों को रद्द करने के लिए मजबूर किया गया था, क्योंकि विमानन नियामक ने बजट एयरलाइन पर दबाव डाला था ताकि ओवरवर्क वाले चालक दल से उत्पन्न सुरक्षा मुद्दों को दूर किया जा सके.