मोदी सरकार के नए कदम से पेट्रोल होगा दस रुपये सस्ता
25 Dec 2019
834
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महंगाई से त्रस्त आम आदमी के लिए मोदी सरकार एक शानदार तोहफा लेन जा रही है. गौरतलब है कि भारतीय मुद्रा में आई मजबूती के चलते पिछले दस दिन में पेट्रोल के दाम मेें 37 पैसे प्रति लीटर तक की कमी आई है. खबर आ रही है कि मोदी सरकार एक ऐसा कदम उठाने जा रही है जिससे पेट्रोल के दाम में बड़ी गिरावट हो सकती है. एक खबर के मुताबिक, मोदी सरकार इस कोशिश में है कि देश में जल्द से जल्द मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन को लाया जाए. अगर सरकार का यह फैसला सफल रहता है तो इससे एक लीटर पेट्रोल की कीमत सीधे-सीधे दस रुपए प्रति लीटर कम हो जाएगी. इससे प्रदूषण में भी 30 फीसदी तक कमी आएगी. मेथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन भारतीय बाजार में आने के बाद कच्चे तेल का आयात भी कम हो जाएगा. इससे भारतीय सरकार के प्रति साल करीब 5 हजार करोड़ रुपये बचेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाबत पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि वह देश भर में मेथेनॉल ब्लेंडेड फ्यूल उपलब्ध कराएं. बता दें कि अभी 10 फीसदी एथेनॉल ब्लेंडेड ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है. इस एथेनॉल की लागत फिलहाल 42 रुपये प्रति लीटर है, जो बहुत ज्यादा है. वहीं, मेथेनॉल की कीमत मात्र 20 रुपये प्रति लीटर है. पहले ही इंडियन ऑयल मेथेनॉल ब्लेंडड फ्यूल बना रही है. इस फ्यूल में 15 फीसदी मेथेनॉल और 85 फीसदी पेट्रोल है.