अब आसानी से किरायेदार बदल सकते हैं अपना पता

 25 Dec 2019  883

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
जिन लोगों के अपने घर होते हैं वे खुद को खुशकिस्मत मानते हैं. हालांकि किराए के घर में रहनेवाले भी अपने तरीके से रहते हैं, मगर यह भी सच है की कई बार मकानमालिक और किराएदार में विवाद भी देखा गया है. अब किरायेदारों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें अपना पता बदलवाने में अब आसानी होगी. गौरतलब है कि दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में किराये पर रहने वालों के लिए यूआईडीएआई ने बड़ी खुशखबरी दी है. यूआईडीएआई  ने इससे संबंधित नियम आसान कर दिया है. यूआईडीएआई का कहना है कि आवश्यक कागजों में परमानेंट एड्रेस दिए बिना आधार पर अपना पता बदल सकते हैं. यानी सेल्फ डिक्लेरशन के जरिए आसानी से पता बदला जा सकता है. लंबे समय से इसकी मांग भी की जा रही थी. मांग की जा रही थी कि सरकार को सेल्फ डिक्लेरशन के जरिए पता बदलवाने और बैंक में खाता खुलवाने को मंजूरी देनी चाहिए. जानकारों का कहना है कि इस कदम से माइग्रेंट कार्डधारकों को सबसे ज्यादा लाभ होगा. यदि आपका आधार आपके मोबाइल से लिंक है तो आप  यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in से अपने एड्रेस बदल सकते हैं. लेकिन यदि आपका आधार आपके मोबाइल लिंक नहीं है तो आप आधार सेंटर जाकर अपना एड्रेस अपडेट कर सकते हैं.